Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डपीयूष, शिवानी और हर्षित की टीम ने जीती विज्ञान क्विज प्रतियोगिता

पीयूष, शिवानी और हर्षित की टीम ने जीती विज्ञान क्विज प्रतियोगिता

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत कर उनकी सोच को वैज्ञानिक बनाते हैं। कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के बीच हुई इस क्विज प्रतियोगिता में बच्चों के पांच ग्रुप बनाए गए और 200 से अधिक सामान्य विज्ञान के प्रश्नों के कई राउंड हुए। प्रतियोगिता में पीयूष, हर्षित, शिवानी की टीम ने बाजी मारी जबकि नवल, वैष्णवी और दिव्या की टीम ने द्वितीय और अंजलि, दिशा और नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी विनोद पंत ने बताया कि विजेता बच्चे आगामी सोमवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पांडेय ने किया। पंकज पंत, विनोद पंत, चंदन बोरा, गोविंद बिष्ट ने निर्णायक और स्कोरर के रूप में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments