Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डचोरों ने डाकघर में सेंधमारी कर बैटरियां, अन्य सामान किया चोरी

चोरों ने डाकघर में सेंधमारी कर बैटरियां, अन्य सामान किया चोरी

खटीमा। स्थानीय डाकघर में बृहस्पतिवार रात मुख्य चैनल के दो ताले एवं एक कुंडा तोड़कर अंदर घुसे चोर रिकॉर्ड, मॉनिटर और कई बैटरी निकाल कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। डाकघर में बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे तक कम हुआ था। इसी बीच रात में वहां चोरी हो गई। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे डाकघर खोलने पर डाक विभाग के कर्मचारियों को चोरी का पता चला। पोस्टमास्टर गोपाल दत्त जोशी ने थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि चोर मुख्य चैनल के दो ताले और कुंडियां तोड़कर अंदर घुसे। डाकघर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो चोर वहां से तीन मॉनिटर, यूपीएस की 16 बैटरी निकाल कर ले गए। डाकघर से 18 खाली थैलों में जनवरी 2023 का बचत बैंक टीएल एवं अन्य रिपोर्ट का बंडल और दिसंबर 2022 और 2023 के एसबी-थ्र्री नए खातों के आवेदन पत्र बंडल बनाकर रखे गए थे। चोर इन्हें भी निकाल कर ले गए। आरडी काउंटर की दराज भी तोड़कर खोली गई है। पोस्टमास्टर जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगाने की मांग की है।
डाकघर में चोरी का तीसरा मामला
खटीमा। पिछले साल भी फरवरी में इस डाकघर में दो बार चोरी हो चुकी है। डाकघर में चोरी का यह तीसरा मामला है। पुरानी घटनाओं में पुराने रिकॉर्ड एवं कुछ नए दस्तावेज चोरी हुए थे। दोनों बार हुई चोरी का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलंद हुए और तीसरी बार धावा बोला गया। हालांकि पुलिस ने एक पुरानी चोरी में मोटर बरामद की थी।
डाकघर में सुरक्षा के लिए नहीं लगे हैं सीसीटीवी
खटीमा। डाकघर में सीसीटीवी तक नहीं लगे हैं। कोई चौकीदार भी नहीं है। विभाग की इस लापरवाही के कारण एक लाख से अधिक खातेदारों के रिकॉर्ड तक गायब हो गए। डाकघर में दो बार पूर्व में हुई चोरियों के मामले को पुलिस प्रशासन सहित पोस्टल विभाग गंभीरता से लिया होता तो शायद चोरों के हौसले बुलंद नहीं होते। डाकघर में हुई चोरी के मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। चोर शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम चोरों के करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। – नरेश चौहान, कोतवाल, खटीमा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments