Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखण्डहाईवे पर घात लगाए बैठा था बाघ

हाईवे पर घात लगाए बैठा था बाघ

रामनगर (नैनीताल)। नेशनल हाईवे 309 पर पनोद नाले के पास शनिवार बाघ को बैठे हुए देखकर कार सवार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रोक दिया। बाइक सवार भी बाघ को देखकर मुड़कर पीछे की ओर चला गया। थोड़ी ही देर में बाघ ने वहां घूम रही गाय को निवाला बना लिया। गाय मारे जाने की सूचना पर वन कर्मियों की टीम ने बाघ की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास एक कार सवार जब पनोद नाले के पास पहुंचा तो उसे सामने घात लगाए एक बाघ बैठा दिखा। कार सवार ने बाघ की फोटो भी मोबाइल में कैद की। कार सवार ने तेज गति से आ रहे बाइक सवार को रोककर आगे बाघ के बैठे होने की जानकारी दी। बाइक वापस पीछे की ओर मुड़ गया। कुछ देर में बाघ ने एक गाय का शिकार कर दिया।सवार ने धनगढ़ी गेट पर पहुंचकर घटना की जानकारी वन कर्मियों को दी। सूचना पर वन कर्मियों की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। कॉर्बेट के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. आयुष उनियाल ने बाघ को ट्रेंक्युलाइज करने के लिए हाथी पर बैठकर सर्च अभियान चलाया लेकिन बाघ नहीं मिला। काफी देर तक जंगल में तलाशी के बाद टीम वापस लौट गई। दोपहर बाद टीम फिर से सर्च अभियान चलाया तो बाघ दिखा लेकिन घने जंगल में होने की वजह से उसे ट्रेक्युलाइज नहीं किया जा सका। विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और ग्रामीणों से आग्रह किया कि जब तक बाघ पकड़ा नहीं जाता तब तक महिलाएं जंगल में घास आदि लेने नहीं जाएं।
कोट
शनिवार को भी सर्च अभियान चलाया गया। विभाग बाघ की मूवमेंट पर नजर रखे हुए है। उम्मीद है जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा। – धीरज पांडे, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments