खटीमा। आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी से जगह-जगह बिजली लाइनों पर पेड़ व टहनियां गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग की टीमें क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत में जुटी रहीं। बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। कई स्थानों पर नालियों की सफाई न होने से कई स्थानों में जलभराव की स्थिति हो गई। आंधी से आम, लीची को नुकसान हुआ।
सोमवार सुबह अचानक चली तेज आंधी के बाद हुई मुसलाधार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आंधी से बिजली की लाइनों पर पेड़ व टहनियां गिरने से कई स्थानों पर बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। हल्दी घेरा पावर स्टेशन के अंतर्गत कई बिजली पोल टूटने के चारों फीडरों चंदेली, उलानी, चांदा, पोलीगंज की पांच घंटे विद्युत सप्लाई ठप हो गई। ऊर्जा निगम की कई टीमें क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने में जुटी हुई हैं। बारिश के चलते क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई न होने से जलभराव की स्थिति बनी रही। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों का आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से नगर के सितारगंज रोड पर नालियों की सफाई न होने पर सड़क की पटरियों पर पानी भर गया।
चाय की दुकान में गिरा पेड़, लोग बाल-बाल बचे
खटीमा। सोमवार सुबह आई आंधी से ग्राम मझोला में उर्मिला देवी की चाय की दुकान पर पेड़ गिर गया जिससे झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय दुकान में बैठकर चाय पी रहे ग्राहक बाल-बाल बच गए। झोपड़ी पर पेड़ गिरने से दुकान स्वामी को लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हो गया।
आंधी से टूटे पेड़, बिजली आपूति हुई ठप
RELATED ARTICLES