Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकहीं पानी को तरस रहे लोग तो कहीं सड़क पर बह रहा...

कहीं पानी को तरस रहे लोग तो कहीं सड़क पर बह रहा पानी

बागेश्वर। नगर पालिका के ज्वालादेवी वार्ड में अमसरकोट पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। तहसील मार्ग पर मुख्य पाइप लाइन से पानी रिसकर सड़क पर बह रहा है। पानी की बर्बादी के कारण अधिकतर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी योजना सड़क में चौड़ीकरण और सुधारीकरण के चलते बंद रहती है तो कभी नलों से रिसाव के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा है। विभाग की ओर से बिल तो समय पर ले लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं मिलती। क्षेत्रवासियों ने जल्द पाइप लाइन से हो रहे रिसाव को दुरुस्त करने और पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। इधर, जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर लीकेज को ठीक कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments