हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न विकासखंडों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अंडर -21 एथलेक्टिस, कबड्डी, भाला फेंक, वॉलीबाल और ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। अंडर-21 कबड्डी में बालक और बालिका वर्ग में हल्द्वानी विजेता और कोटाबाग उपविजेता रहा। वॉलीबाल बालक वर्ग में हल्द्वानी विजेता और रामनगर उपविजेता, बालिका वर्ग में कोटाबाग विजेता और हल्द्वानी उपविजेता रहे।
अंडर -21 एथलेटिक्स में 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में रामनगर के समरजीत, बालिका वर्ग में हल्द्वानी की संध्या प्रथम रहीं। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हल्द्वानी के दीपक, बालिका वर्ग में रामनगर की निशा, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हल्द्वानी के सुयोग जोशी, बालिका वर्ग में धारी की पूजा प्रथम स्थान पर रहीं। भाला फेंक बालक वर्ग में रामनगर के जगदीश, बालिका वर्ग में रामनगर की पायल, ऊंची कूद बालक वर्ग में रामनगर के बबलू, बालिका वर्ग में भीमताल की चांदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक-बालिका वर्ग में हल्द्वानी रहा विजेता
RELATED ARTICLES