हल्द्वानी। रानीबाग-भीमताल मार्ग पर बनने वाले टूलेन पुल का काम पूरा हो चुका है। बृहस्पतिवार से लोड टेस्टिंग शुरू कर दी है। 48 घंटे की लोड टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। 24 अगस्त को सीएम इसका उद्घाटन कर सकते हैं। दो साल पहले रानीबाग-भीमताल मार्ग पर टू-लेन पुल बनाने का काम शुरू किया गया था। 21 अक्तूबर 2022 को पुल निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग भीमताल इकाई ने शुरू कराया था। इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत 7.17 करोड़ की धनराशि भी जारी कराई गई थी। पर्यटन सीजन में नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत अन्य स्थानों पर जाने वाले पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। अब लोड टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए 80-80 टन के चार ट्रक पुल के बीच खड़े किए गए हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता एमएम पुंडीर ने बताया कि अगले 48 घंटे में धीरे-धीरे करके ट्रकों का वजन कम किया जाएगा और उसके बाद पुल की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। संभावित तिथि 23 या 24 अगस्त बताई जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उद्घाटन की अनुमति और उनके कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद ही पुल पर आवाजाही शुरू की जाएगी।
–वर्जन—
पुल के अंतिम चरण का काम शुरू करा दिया गया है। पुल से जुड़ने वाली सड़क निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम के उद्घाटन करने के साथ आवाजाही शुरू कराई जाएगी। – एमएम पुंडीर, अधिशासी अभियंता, लोनिवि।
रानीबाग पुल पर शुरू हुआ लोड टेस्टिंग का काम, जल्द शुरू होगी आवाजाही
RELATED ARTICLES