रुद्रपुर। किच्छा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पांच माह से फरार चल रहे 55,000 रुपये के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 15 अगस्त को किच्छा निवासी राजकुमार की पत्नी मोनिका की संदिग्ध हालात में घर में मौत हो गई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति राजकुमार, देवर हेमंत राजा, सुमित, अमित, रोहित, ससुर भोलेनाथ, सास कुसुम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया था।
पुलिस ने सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया था जबकि देवर हेमंत, रोहित, अमित फरार हो गए थे। आठ दिसंबर को पुलिस ने हेमंत और रोहित पर बीस-बीस हजार और अमित पर पंद्रह हजार का इनाम रखा था। सोमवार को किच्छा पुलिस ने तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अमित यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और बीएड कर चुका है। इसके अलावा हेमंत राजा एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
दहेज हत्या के तीन आरोपी भाई गिरफ्तार
RELATED ARTICLES