नैनीताल। नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रहे बरेली निवासी भगवान बंसल ने 72 साल की उम्र में पावर लिफ्टिंग में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। किर्गिस्तान में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि सेंट्रल एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बंसल ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि इस उम्र में जहां लोगों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं वहीं बंसल पावर लिफ्टिंग से जुड़े हुए हैं। बीते वर्षों में वह कई मेडल जीत चुके हैं। हाल ही में हैदराबाद में हुई नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने दो मेडल जीते थे। उनकी उपलब्धि पर प्रधानाचार्य शर्मा आदि लोगों ने बधाई दी है।
72 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में जीते तीन गोल्ड
RELATED ARTICLES