रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, सट्टा और स्मैक के लगभग 25 मामले दर्ज हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक तस्कर राजा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। रानीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने बताया कि रानीपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपी हरिद्वार से स्मैक खरीदकर मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। पूछताछ में पुलिस को उन्होंने अपना नाम मुजफ्फरनगर निवासी अमित बंसल और दीपक बंसल बताया है।
पूछताछ में अमित और दीपक ने बताया कि वह राजा नाम के एक युवक से स्मैक खरीदकर मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दादूपुर गोविंदपुर निवासी राजा के ठिकाने पर दबिश दी तो पुलिस को राजा से 64 ग्राम स्मैक मिली। जबकि पकड़े गए दोनों युवकों से 47 ग्राम स्मैक मिली है। बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्कर राजा के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, सट्टा और स्मैक के 25 केस दर्ज हैं। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, सीआईयू उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, उपनिरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, रवि चौहान, वसीम शामिल रहे।
60 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES