Thursday, April 10, 2025
Homeउत्तराखंडचंपावत जिले के तीन शिक्षक दून में हुए पुरस्कृत

चंपावत जिले के तीन शिक्षक दून में हुए पुरस्कृत

चंपावत। चंपावत जिले के तीन शिक्षकों को देहरादून में शैलेश मटियानी पुरस्कार दिया गया है। शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया। लोहाघाट डायट के प्रवक्ता डॉ. अवनीश शर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी की प्रधानाध्यापिका मंजूबाला को 2021 के लिए पुरस्कृत किया गया जबकि 2018 के लिए चंपावत जीआईसी के शिक्षक सुरेश राम आर्य को पुरस्कृत किया गया। डायट के प्रवक्ता डॉ. शर्मा को बुनियादी भाषा को लेकर विशिष्ट योजनाबद्ध कार्य, एससीईआरटी के साथ मिलकर शिक्षक मॉड्यूल विकसित करने, मंजूबाला को शिक्षण में स्थानीय भाषा के उपयोग, बालिकाओं के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण और शिक्षक आर्य को बालिका नामांकन बढ़ाने, कमजोर वर्ग की बालिकाओं के पढ़ने में मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
पचौली ने की सीएम के संवाद कार्यक्रम में शिरकत
पाटी (चंपावत)। शिक्षा के उन्नयन के लिए राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में पाटी ब्लॉक के बिसारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रवीश पचौली ने भी शिरकत की। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों के लिए शिक्षक पचौली वर्ष 2015 में राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments