काशीपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार सवार एक क्लीनिक संचालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी के मोहल्ला फतेहगंज निवासी वसीम अहमद (31) पुत्र शकील यहां मोहल्ला अल्ली खां की खालिक कॉलोनी में किराये पर रहते थे। पहले वह काशीपुर के निजी अस्पताल में काम करते थे लेकिन वर्तमान में वह अफजलगढ़ (बिजनौर) में प्रैक्टिस करते थे। मंगलवार रात करीब 12:30 बजे सूर्या पुलिस चौकी के पास काशीपुर की ओर से आई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने उनकी कार (यूके 06 वाई 9146) को टक्कर मार दी।
हादसे में वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सूर्या चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कटवाकर मशक्कत के बाद घायल वसीम को कार से निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव से वसीम की मौत हो गई।पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में ले लिए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वसीम की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उनका कोई बच्चा नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर भोजपुर चले गए। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।