खटीमा। किलपुरा रेंज में बाघों की गणना के लिए लगाए ट्रैप कैमरों में से दो कैमरे चोरी हो गए। वन बीट अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किलपुरा रेंज के वन बीट अधिकारी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बाघों की गणना के लिए एक जून को पश्चिमी किलपुरा तृतीय बीट प्लॉट 28 में दो कैमरे लगाए गए थे। कैमरों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही थी। पांच जून की रात को 9:30 बजे तक स्टाफ ने गश्त की तो उस समय तक सब ठीक पाए गए। छह जून को सुबह दो कैमरे चोरी हो गए थे। मौके पर टूटा ताला और जंजीर मिली। घटनास्थल के चारों ओर छानबीन करने के बाद भी कैमरों का पता नहीं चल पाया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाघ की निगरानी को लगाए ट्रैप कैमरों में से दो कैमरे चोरी
RELATED ARTICLES