हल्द्वानी सर्किट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिले के कप्तान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और एलआईयू अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने मादक पदार्थों की तस्करी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और गंभीर अपराधों के जल्द खुलासों को लेकर प्रो पुलिसिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने उत्तराखंड में दो सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा गोष्ठी में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने सबसे पहले पुलिस अधिकारियों से अपराध संबंधी आंकड़े मांगे, इनमें दुष्कर्म, डकैती, लूट, चोरी, हत्या समेत अन्य मामले शामिल थे। आंकड़ों को देख रक्षा राज्यमंत्री ने सबसे पहले प्रो पुलिसिंग का उदाहरण देते हुए मामलों की रोकथाम और विवेचनाधीन मामलों के जल्द खुलासों के लिए भरोसेमंद और एक्टिव पुलिस टीम को गठित करने के निर्देश दिए।
वहीं जब जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का डाटा देखा तो हल्की नाराजगी भी जताई लेकिन साथ ही नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई पर प्रशंसा भी की। रक्षा राज्यमंत्री ने नशा तस्करी की रोकथाम के लिए स्थानीय इंटेलीजेंस के माध्यम से शहर में सक्रिय रैकेट का भंडाफोड़ करने और तस्करों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों की कमी, नैनीताल में पुलिस कार्यालय की पुरानी इमारत और आधुनिक संसाधनों की कमी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सभी थाना प्रभारी समेत खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड के दो सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में से एक कुमाऊं में
बातचीत के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में एक भी सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है। इधर नशे की लत स्कूल और कॉलेजों तक पहुंच चुकी है। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है जिससे परिवार बर्बाद होते जा रहे हैं। नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को इससे आजादी दिलाने के लिए तस्करी को रोकना तो जरूरी है ही साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों का होना भी जरूरी है। इसके लिए उत्तराखंड में दो सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें एक केंद्र गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं मंडल में बनाया जाएगा। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट से उन्होंने नैनीताल जिले में नशा मुक्ति केंद्र के लिए जगह का चिन्हीकरण करने की बात कही।