भीमताल (नैनीताल)। भीमताल नगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। तेज बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं वहीं ब्लॉक रोड, बाईपास मार्ग, कुआंताल में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बाईपास मार्ग पर स्थित मत्स्य विभाग का कार्यालय पानी से भर गया। दो घंटे तक हुई तेज बारिश को लोग बादल फटने की घटना बता रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने बादल फटने की घटना से मना किया है। सिंचाई विभाग ने सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 96 एमएम बारिश होने की पुष्टि की है। वहीं, भवाली, पदमपुरी, गरमपानी, बेतालघाट, मुक्तेश्वर में बेहद कम बारिश हुई। विधायक राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को जलभराव से नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाए और बंद नालियों और सड़कों को जल्द खोला जाए।
विकास भवन की सड़क तालाब में तब्दील
बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे से दो बजे तक मूसलाधार बारिश से विकास भवन मार्ग और परिसर के अंदर पानी घुसने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई। सड़क पर पानी भरने से दोपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को धक्का लगाते नजर आए। राहगीरों को भी घुटनों तक भरे पानी के बीच आवाजाही करनी पड़ी। वहीं खुटानी नाले में पानी और मलबा आने से ब्लॉक रोड पर ऊर्जा निगम के कार्यालय के पास सड़क पर जलभराव हो गया। लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसने से सामान भीग गया। ब्लॉक रोड के दुकानदार धन सिंह राणा ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि दुकानों और घरों में पानी घुस गया।
सांस्कृतिक मंच का टेंट हुआ धराशायी
नगर के मल्लीताल रामलीला मैदान में हरेला मेला के लिए बनाया जा रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच भी मूसलाधार बारिश में टूटकर गिर गया। मैदान में पानी जमा होने से बाहर से आए दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मत्स्य विभाग का कार्यालय पानी में तब्दील
भीमताल बाईपास मार्ग पर स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय में पानी भर गया। मत्स्य निरीक्षक कुंवर बगड़वाल ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि पास के नालों और सड़क का पानी कार्यालय में घुस गया। इससे तीन फीट पानी जमा हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश से कार्यालय में रखा समान भी खराब हो गया।
मूसलाधार बारिश में जगह-जगह टूटे पेड़
भीमताल नगर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से डांठ रोड पर मिशन स्कूल के पास विशालकाय पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे यातायात बंद हो गया और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस, स्थानीय लोगों और वन विभाग ने पेड़ काटकर मार्ग को खोला। बोहराकून मार्ग पर भी एक पेड़ टूट गया। इससे 20 मिनट यातायात प्रभावित रहा। बाद में पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु किया गया। भवाली में नैनी बैंड और डोब ल्वेशाल के पास भी पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तेज बारिश ने उड़ाई बिजली, लोग परेशान
बारिश के चलते भीमताल, मेहरागांव, डांठ, नौकुचियाताल, खुटानी, भवाली, फरसौली, तल्लीताल समेत अन्य जगहों में बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि जगह-जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ों के गिरने से बिजली बाधित रही। तिवारी ने कहा कि देर शाम तक बिजली को सुचारु कर दिया गया है।
कलमठों और नालियों के बंद होने से बढ़ गई समस्या
भीमताल में जलभराव के लिए स्थानीय लोग भवाली से लेकर भीमताल के मध्य कलमठों और नालियों का बंद होना प्रमुख कारण बता रहे हैं। कहा कि लोनिवि, नगर पंचायत, सिडकुल और सिंचाई विभाग इस ओर ध्यान नहीं देर रहे हैं। लोगों ने बंद कलमठों और नालियों को खुलवाने की मांग की है।
टमाटर, मिर्च और गोभी की फसल को नुकसान
बारिश से टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी आदि सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। किसान आनंदमणि भट्ट ने कहा कि किसान पहले ही टमाटर के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को हुई बारिश से किसानों को नुकसान पहुंचा है।
भीमताल क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुसने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया। टीम की ओर से जांच के बाद नुकसान का मुआवजे देने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। – राहुल साह, प्रभारी एसडीएम नैनीताल
- भवाली से लेकर भीमताल तक कलमठों को खोलने का काम किया गया था लेकिन लोग दोबारा कलमठों को बंद कर रहे हैं। विभाग दोबारा कलमठों और नालियों को खोलने का काम कर रहा है। – मदन मोहन सिंह पुंडीर, ईई, लोनिवि भवाली
-बारिश से जिन किसानों को 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम सर्वे भी करेगी। – डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी