Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तराखण्डबारिश से जैंती में दो मकान क्षतिग्रस्त

बारिश से जैंती में दो मकान क्षतिग्रस्त

जैंती (अल्मोड़ा)। बारिश में जैंती तहसील के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। संयोग से मकान क्षतिग्रस्त होने से पूर्व ही दोनों परिवारों ने घर छोड़ कर अन्य जगह शरण ले ली। जिससे जनहानि होने से बच गई। जैंती तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पुभाऊं में शुक्रवार की सुबह प्रताप सिंह पुत्र प्रेम सिंह का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। मकान क्षतिग्रस्त होने से पूर्व ही परिवार ने घर छोड़ कर पड़ोसी के यहां शरण ले ली। इससे जनहानि होने से बच गई। वहीं मल्ला बिनौला गांव में पवन कुमार पुत्र हरीश राम का दो मंजिला मकान भी तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से उस समय घर में कोई नहीं था। खतरा देखकर परिवार ने पहले ही अन्यत्र शिफ्ट हो गया था। राजस्व निरीक्षक उमेश नयाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तहसील में सौंप दी है।
मलबा आने से 10 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद
अल्मोड़ा। बारिश में मलबा आने से जिले के कई 10 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिन में मौसम खराब रहा लेकिन देर शाम बारिश शुरू हो गई। लगातार हो रही बारिश से ठंड का अहसास हो रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जिले के कई ग्रामीण मोटर मार्गो में मलबा आ गया है। मलबा आने से जिले के परकोट- जाख, जेठा- कोटुरा, खिदा- खजुरानी, दुधलिया- बिष्ट सुंगड़ी गोलू छिना- श्रीखेत भितरकोट, -देघाट -चिनटोली, वालमारा -तल्ली चनोली, पाटलीबागर -थापनिया, बसोली- पोखरी समेत एक अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। ग्रामीण सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 15 मिमी, रानीखेत 13, द्वाराहाट 11, चौखुटिया में 18 मिमी, सोमेश्वर में 25 मिमी, भिकियासैंण में 16 मिमी, जागेश्वर में 15.5, भैंसियाछना में 6.5 मिमी, जयंती में 26, शीतलाखेत में 17.5, मासी में आठ मिमी बारिश हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments