काशीपुर। प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र की दो राइस मिलों पर छापा मारा। एक मिल के स्टॉक में एक हजार कट्टों और दूसरे मिल के स्टॉक में 90 क्विंटल का अंतर पाया गया। दोनों मिलों के संचालकों ने कहा कि पोर्टल ठीक से नहीं चल रहा है। इसके बाद दोनों मिल संचालकों को शुक्रवार तक का समय अंतर को ठीक करने के लिए दिया गया है। बीते दिनों प्रशासन के साथ हुई बैठक के दौरान आशंका जताई थी कि कई बार सरकारी खरीद दिखाने में हेराफेरी की जाती है। आढ़त पर खरीदे गए धान को सरकारी खरीद दिखा दिया जाता है। ऐसे में किसानों को कम पैसा मिलता है लेकिन बिचौलिये अपनी जेबे भरने में कामयाब हो जाते हैं। इसके बाद बृहस्पतिवार को एडीएम ऊधमसिंह नगर के आदेश पर प्रशासन ने मिलों पर छापा मारा। तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में एसएमओ निदेश चंद्र, मंडी सचिव आशा गोस्वामी, मंडी निरीक्षक नवनीत कुमार ने गंगापुर स्थित बाबा नानक इंडस्ट्री पर छापा मारा।
यहां खरीदे गए धान और पोर्टल पर चढ़े धान का मिलान किया गया। इस दौरान पता चला कि मिल में जो स्टॉक होना चाहिए उसमें 90 क्विंटल का अंतर आ रहा है। सरकारी धान खरीद पोर्टल पर जितना धान चढ़ाया जाना चाहिए था उतना नहीं चढ़ाया गया है। पोर्टल और स्टॉक में अंतर आया। इसके बाद टीम ने महुआखेड़ागंज स्थित गुड्डू राइस मिल पर छापा मारा। यहां 1000 कट्टों का अंतर पाया गया। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि दोनों ही मिलों को कल तक का समय सुधार के लिए दिया गया है। इसके बाद अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
दो मिलों पर प्रशासन का छापा, एक में हजार कट्टों का अंतर पकड़ा
RELATED ARTICLES