Saturday, December 27, 2025
HomeखेलU-19 World Cup Squad: बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप टीम का किया...

U-19 World Cup Squad: बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप टीम का किया एलान, आयुष म्हात्रे कप्तान; वैभव सूर्यवंशी को भी मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल होने वाले अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज विश्व कप से पहले टीम के लिए अहम तैयारी मानी जा रही है और इसी चयनित टीम के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।

ग्रुप बी में भारत, अमेरिका से पहला मुकाबला

अंडर-19 वनडे विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरारे में आयोजित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वैभव को मिली कप्तानी

विश्व कप से पहले होने वाली दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दोनों खिलाड़ी कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी को कप्तान और आरोन जॉर्ज को उपकप्तान नियुक्त किया है। यह तीनों मैच 3, 5 और 7 जनवरी को विलोमोर पार्क में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह युवा टीम अपने दमदार प्रदर्शन से अंडर-19 विश्व कप में एक बार फिर भारत का परचम लहराएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments