Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डऊधमसिंह नगर-ए और देहरादून-ए टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

ऊधमसिंह नगर-ए और देहरादून-ए टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

काशीपुर। अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन रोमांचक मुकाबले में ऊधमसिंह नगर-ए ने अल्मोड़ा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। देहरादून-ए ने टिहरी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रविवार को रामनगर रोड स्थित हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी में पहला क्वार्टर फाइनल ऊधमसिंह नगर-ए और अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार ने किया। ऊधमसिंह नगर-ए के कप्तान विजय जेठी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। अल्मोड़ा ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 213 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊधमसिंह नगर-ए टीम ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया।
वहीं प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर के खेल मैदान में टिहरी और देहरादून एक के मध्य खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि एमडी करन बिष्ट रहे। टिहरी पहले खेलते हुए 45.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून-ए ने 25 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के कोषाध्यक्ष राहुल पवार ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले एमेनिटी पब्लिक स्कूल में 22 जून को खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments