उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन अयोग कुछ भर्ती परीक्षा आफलाइन आयोजित नहीं कर पाएगा। सीमित अभ्यर्थियों वाली भर्ती परीक्षा आनलाइन माध्यम से की जाएंगी।
विभिन्न विभागों में 2348 पदों के लिए भर्ती परीक्षा लंबित
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 17 विभिन्न विभागों में 2348 पदों के लिए भर्ती परीक्षा लंबित है। पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण लिखित परीक्षा नहीं हो पाई।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा
अब 28 मार्च से 19 अप्रैल तक उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा होगी, जिस कारण आयोग को भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
छह से सात विभाग जिनमें सौ से भी कम रिक्त पद
ऐसे में आयोग ने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान आयोग उन परीक्षाओं को आनलाइन माध्यम से आयोजित कर सकता है जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या कम हो। ऐसे छह से सात विभाग हैं, जिनमें सौ से भी कम रिक्त पद हैं।