Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डअघोषित बिजली कटौती से गुस्साए किसानों का सांकेतिक धरना, तालाबंदी

अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए किसानों का सांकेतिक धरना, तालाबंदी

बाजपुर। ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए किसानों ने बिजली घर में प्रदर्शन किया। मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिलने पर किसानों ने सांकेतिक तालाबंदी कर धरना दिया। इस दौरान एक लिपिक से झड़प हो गई। सोमवार को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान मंडी समिति परिसर स्थित बिजली घर पहुंचे। दफ्तर में एसडीओ सहित अन्य कोई अधिकारी नहीं मिला। इस दौरान किसानों और मौजूद एक लिपिक के बीच झड़प हो गई। गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन कर कक्षों में बैठे कर्मचारियों को बाहर कर सांकेतिक तालाबंदी और धरना दिया। किसानों ने कहा कि बिजली के बिलों और पोल हटाने के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं।
करीब आधा घंटे बाद पहुंचे एसडीएम गुलशन बुलानी से किसानों ने वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अघोषित कटौती बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि अघोषित कटौती होने से फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। बिलों की वसूली के लिए किसानों और व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सिंचाई मोटरों क बिल लाख-लाख रुपये के आ रहे हैं। मौके पर विक्की रंधावा, गगन सरना, हरप्रीत सिंह निज्जर, प्रीतपाल सिंह, जगजोत सिंह, मनजीत सिंह, हरजसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments