नर्सिंग के 2621 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर 39 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने अपना टेंट हटा लिया है। कहा आंदोलन के दौरान हो रहे खर्चे को नहीं उठा पाने के चलते उन्होंने अपना टेंट हटा लिया है। गुरुवार सुबह भी बेरोजगारों का धरना जारी रहा। लेकिन शाम को धरना स्थल पर लगाया टेंट को बेरोजगारों ने हटा लिया। नर्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बब्लू ने बताया कि प्रतिदिन का टेंट, गद्दे, साउंड, पानी आदि समेत प्रतिदिन का 1500 रुपये से ज्यादा का खर्चा आ रहा था। नर्सिंग का कोर्स किए बेरोजगार मिलजुल कर धरना चला रहे थे। लेकिन बेरोजगार अब खर्चा करने की स्थिति में नहीं है इस लिए टेंट को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हार भी है। आंदोलनकारी कार्तिक ने कहा कि 1 माह पूरा हो गया लेकिन शासन प्रशासन ने उनकी लोकतांत्रिक मांगों को नहीं माना जिससे बेरोजगारों में रोष है। बेरोजगारों ने धरना जारी करने का निर्णय लिया है।
39 दिन से आंदोलन कर रहे बेरोजगारों ने बुद्धपार्क से टेंट हटाया
RELATED ARTICLES