छात्रों की ई-प्रोफाइल बनाने में जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रहे सरकारी स्कूलों को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बंदना गर्ब्याल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों के इस ढीले रवैये से राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। सख्ती बरतते हुए निदेशक ने सभी 13 जिलों के स्कूलों को हफ्तेभर का समय दिया है। इस अवधि में भी यदि कोई स्कूल छात्रों की ई-प्रोफाइल नहीं बना पाता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है।
नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा पद्धति में सुधार किया जा रहा है। पाठ्यक्रम में बदलाव के साथ-साथ स्थानीय भाषाओं को भी अहमियत दी गई है। इसी कड़ी में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन प्रोफाइल भी बननी है। बीते साल 27 दिसंबर को इस संबंध में निदेशालय की ओर से स्कूलों को आदेश जारी किया गया था। जिसमें कहा था कि छात्रों की ई-प्रोफाइल 10 दिनों में ही तैयार करनी है। मगर, कई स्कूलों ने ऐसा नहीं किया। इस लापरवाही के मामले में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। स्पष्ट रूप से कहा है कि एजुकेशन पोर्टल पर छात्रों की ई-प्रोफाइल ऑनलाइन न किया जाना अत्यंत खेदजनक है। निदेशक ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत जिले को इसके लिए 23 फरवरी तक, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी को 24 फरवरी से 2 मार्च तक, हरिद्वार, चमोली, उधमसिंह नगर को 3 मार्च से 9 मार्च तक व देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी को 10 मार्च से 16 मार्च तक का समय दिया है। कहा है कि कार्य पूरा होने के बाद उसका प्रमाण पत्र विभाग को ई-मेल पर उपलब्ध कराया जाए।
छात्रों के प्रोफाइल बनाने को सिर्फ एक हफ्ते की मोहलत
RELATED ARTICLES