Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आईजी निवेदिता कुकरेती बनीं विशेष सचिव गृह,...

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आईजी निवेदिता कुकरेती बनीं विशेष सचिव गृह, SDRF की भी जिम्मेदारी; आईजी एसके मीणा पुलिस के मुख्य प्रवक्ता नियुक्त

उत्तराखंड सरकार ने गृह विभाग और पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईपीएस अधिकारी आईजी निवेदिता कुकरेती को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले वह अपर सचिव गृह के पद पर कार्यरत थीं।

आईजी निवेदिता कुकरेती इसी वर्ष आईजी पद पर पदोन्नत हुई हैं। वह वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और अब तक कई अहम प्रशासनिक व पुलिस संबंधी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभाल चुकी हैं। विशेष सचिव गृह बनाए जाने के साथ ही उन्हें राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। माना जा रहा है कि इस नियुक्ति से गृह विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन के बीच समन्वय और अधिक मजबूत होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले आईजी रिद्धिम अग्रवाल गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं, जिन्हें पिछले वर्ष आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई थी।

इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस में एक और अहम नियुक्ति की गई है। आईजी सुनील कुमार मीणा को उत्तराखंड पुलिस का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। वर्तमान में उनके पास आईजी कानून व्यवस्था का भी प्रभार है। वह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपने सेवा काल में प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में कार्य कर चुके हैं।

डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार शाम को आदेश जारी कर आईजी सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी। माना जा रहा है कि उनके अनुभव से पुलिस विभाग की मीडिया समन्वय और जनसंपर्क व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments