Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand: CM योगी ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए, बहन से मिलकर...

Uttarakhand: CM योगी ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए, बहन से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

Uttarakhand: CM योगी ने कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शन किए, गाड़ीघाट जाकर बहन से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके आगमन पर लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने मंदिर प्रांगण में स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे और वहां से कार द्वारा दोपहर करीब 2:45 बजे मंदिर पहुंचे।

सिद्धबली मंदिर में की पूजा-अर्चना

मंदिर पहुंचते ही सीएम योगी ने सिद्धबली बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर करबद्ध प्रार्थना की। उनकी यात्रा के पहले ही पौड़ी जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। सीएम के मंदिर में प्रवेश से थोड़ी देर पूर्व आसपास का क्षेत्र खाली कराकर सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ स्वागत

मंदिर परिसर में पुलिस व सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई। कार से उतरते ही महंत दिलीप रावत ने सीएम योगी का स्वागत किया और उन्हें बाबा के दर्शन कराए।

गाड़ीघाट स्थित बहन के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में अपनी बहन कौशल्या देवी के आवास पर पहुंचे। हाल ही में उनके जीजा ओमप्रकाश रावत का निधन हुआ था। सीएम ने बहन से मुलाकात कर दुःख प्रकट किया और परिवार को ढांढस बंधाया।

क्षेत्र में रूट डायवर्ट व सुरक्षा इंतज़ाम

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गाड़ीघाट और आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए। कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किए गए, अवरोधक लगाए गए तथा वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी गई।

मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और पारिवारिक संवेदना के भावों से जुड़ा रहा, जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाकचौबंद बनाए रखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments