Wednesday, February 26, 2025
Homeउत्तराखण्डवेटलिफ्टर मेघा ने खेलो इंडिया में जीता कांस्य पदक

वेटलिफ्टर मेघा ने खेलो इंडिया में जीता कांस्य पदक

काशीपुर। स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रही मेघा चंद ने कर्नाटक में हुए खेलो इंडिया में कांस्य पदक प्राप्त किया। मेघा इससे पहले राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। चंपावत के टनकपुर निवासी मेघा चंद वर्ष 2018 से काशीपुर के स्पोटर्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। 2018 से 2023 तक लगातार स्टेट वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। मेघा चंद ने बताया वर्ष 2020 में नेशनल वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था। उन्होंने बताया 23 से 29 मार्च तक कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने बताया वर्ष 2020 तक एशियन मेडलिस्ट राजीव चौधरी से वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में बिट्टू राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। संवाद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments