Wednesday, September 10, 2025
Homeउत्तराखण्डग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में की तालाबंदी

ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में की तालाबंदी

मुनस्यारी/मूनाकोट (पिथौरागढ़)। 15वें वित्त की राशि नहीं मिलने, मनरेगा कार्यों में आ रही दिक्कतों, अनटाइड टाइट फंड की बाध्यता से परेशान ग्राम प्रधानों ने मुनस्यारी और मूनाकोट विकासखंड में तालाबंदी की। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। ग्राम प्रधानों ने प्रधान संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुमय्या के नेतृत्व में तालाबंदी की। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि ग्राम पंचायतों में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज मर्तोलिया, चरण सिंह पापड़ा, पुष्पा देवी, नवीन वर्मा, राजेश रोशन, गीता देवी, हेमा देवी, देवली आदि मौजूद थे।
वहीं ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री कुंडल महर के नेतृत्व में प्रधान बुधवार को मूनाकोट ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की। ग्राम प्रधानों ने कहा कि तमाम बाधाओं के चलते गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिससे आम जनता परेशान है। ब्लॉक प्रमुख नीमा वल्दिया ने ग्राम प्रधानों के आंदोलन को समर्थन दिया। प्रदर्शन के बाद ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में हरीश चंद्र जोशी, नवीन कापड़ी, राजेंद्र कुमार, कौशल्या देवी, राधिका देवी, निर्मला देवी, गीता जोशी, नरेंद्र खड़ायत, ललित मोहन, राजू ठाकुर, जगमोहन, चंदन सिंह, लक्ष्मण चंद, देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments