राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स ने शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वनभूलपुरा के पास मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव शारिफ खान ने बताया कि अभियान के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने हस्ताक्षर किए। यह संगठन का तीसरे चरण का मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान है। संगठन का यही उद्देश्य है कि सभी लोग वोट डालें, अपने वोट का उपयोग कर अच्छी सरकार चुनें। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण, जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम, प्रदेश सचिव दीपा खत्री, संरक्षक दिनेश कुमार लांबा आदि मौजूद रहे।