Wednesday, July 23, 2025
Homeउत्तराखण्डरेलवे की सेवाओं से कब छंटेगा कोरोना का साया! कोविड की पाबंदियां...

रेलवे की सेवाओं से कब छंटेगा कोरोना का साया! कोविड की पाबंदियां हटीं-ट्रेनें नहीं हुईं शुरू

सरकार ने कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सभी पाबंदियां हटा दीं, मगर रेलवे की कई सेवाओं पर कोरोना का साया बरकरार है। दून-प्रयागराज के बीच चलने वाली लिंक, दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली काठगोदाम एक्स. अभी हफ्ते में तीन दिन चल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि जब सरकार ने कोविड की सभी पाबंदियां हटा दीं, तो सेवाएं भी बहाल कर देनी चाहिए।
तीन दिन चल रही लिंक : दून एवं काठगोदाम के बीच काठगोदाम और दून-प्रयागराज के बीच लिंक एक्सप्रेस रोजाना चलती थी। लेकिन कोरोना संकट शुरू होने के बाद रेलवे ने इन्हें हर हफ्ते तीन दिन कर दिया। काठगोदाम एक्सप्रेस दून से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। लिंक एक्सप्रेस भी तीन दिन चल रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रात के समय दून से कुमाऊं के लिए कोई दूसरी ट्रेन नहीं हैं। इसलिए, यात्रियों को बस, टैक्सी या अपने संसाधनों से सफर करना पड़ रहा है।
सीनियर सिटीजन को कब मिलेगी राहत?: ट्रेनों में 60 से अधिक आयु वाले पुरुषों को 30 फीसदी और 58 से अधिक आयु वाली महिलाओं को किराये में 50 फीसदी की रियायत दी जाती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त पत्रकार, खिलाड़ी, कलाकार और गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी किराये में रियायत मिलती है, लेकिन अभी सिर्फ दिव्यांगों को ही रियायत मिल रही है, बाकी किसी भी विशेष श्रेणी में यह राहत नहीं दी जा रही।
कई ट्रेनों में नहीं जनरल टिकट की सुविधा: कोरोना के बाद सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद हो गई थी। किराये में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई। रेलवे ने स्पेशल का दर्जा हटाकर किराया सामान्य तो कर दिया, लेकिन जनरल टिकट पर अभी तक कई ट्रेनों में यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। दून से अभी सिर्फ मसूरी, लाहौरी, जनता एक्सप्रेस और सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में ही यह सुविधा है।
कई ट्रेनों में अभी नहीं है बेडरोल की सुविधा: ट्रेनों में यात्रियों के लिए बेडरोल की सुविधा होती है। कंबल, बेडशीट और तकिये दिए जाते हैं। कोरोना संकट के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई थी। कुछ दिन पूर्व उज्जैनी, इंदौरी, काठगोदाम, लाहौरी और लिंक एक्सप्रेस में सुविधा शुरू हुई। पर, बाकी ट्रेनों में अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई।
अफसर ने कहा ट्रेनों में धीर-धीरे सभी सुविधाएं बहाल हो रही हैं। जुलाई तक सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। बेडरोल की सुविधा भी बहाल हो रही है। –शशांक शर्मा, रेलवे स्टेशन अधीक्षक-दून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments