झूलाघाट (पिथौरागढ़)। भूकंप से नेपाल के सुदूर पश्चिम जिला प्रदेश नंबर-7 के बाजुरा और बझांग जिलों में मकानों को नुकसान पहुंचा है। एक मंदिर को भी क्षति पहुंची है। गांवपालिका-2 में जंगल में घास काट रही जमुना रोकाया (35) की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई। भूकंप मापक केंद्र के राजेश शर्मा के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के बाजुरा जिले के मैला में था। भूकंप से बाजुरा जिले के बडिमालिका वार्ड नंबर सात में एक मकान पूरी तरह ढह गया। बाजुरा के डीएसपी सूर्य थापा ने बताया कि भूकंप से जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है। वहीं बझांग जिले के सदर मुकाम चैनपुर में कृषि ज्ञान केंद्र, सशस्त्र प्रहरी बल भवन और चैनपुर बाजार में मंदिर को भारी नुकसान हुआ है। इन जिलों में अन्य मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। नेपाल प्रशासन नुकसान का जायजा ले रहा है।