Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तराखण्डजलभराव से परेशान महिलाओं ने जेई का घेराव किया

जलभराव से परेशान महिलाओं ने जेई का घेराव किया

खटीमा। वार्ड में जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगर पालिका के जेई का घेराव किया और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
सोमवार को नगर के वार्ड संख्या नौ गली नंबर चार की महिलाओं ने पालिका जेई विजय कुमार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि करीब दस परिवार हमेशा जलमग्न स्थिति में रहते हैं। इससे पूर्व भी एसडीएम, पालिका ईओ को स्थिति से अवगत कराया था लेकिन जलभराव से निजात नहीं मिल सकी। महिलाओं ने कहा कि लोहियाहेड रोड रेलवे पटरी के पास से ग्राम अमाऊं मार्ग पर उनकी गली तीन व चार हमेशा जलमग्न रहती है। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव से निजात की मांग की। घेराव करने वालों में मीना बोरा, कमला खोलिया, मीना बिष्ट, सरिता पंत, ऊषा पांडे आदि थे। इधर, पालिका सभासद संगीता राणा व नामित सभासद रेनू भंडारी ने कहा कि गली नंबर चार व तीन के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पालिका ने इसका सर्वे भी किया था लेकिन निकास संभव नहीं हो सका। गली का भरान व बीच में नाली बनाकर मुख्य मार्ग की नाली की ओर जल निकासी की व्यवस्था की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments