पिथौरागढ़। इनरलाइन परमिट पर चीन सीमा के पास स्थित नाभीढांग गई उत्तर प्रदेश की महिला पर्यटक लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। उसे लाने के लिए शुक्रवार को धारचूला से महिला पुलिस टीम नाभीढांग जाएगी। परमिट की अवधि समाप्त होने के बाद भी पर्यटक के प्रतिबंधित क्षेत्र से न लौटने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं हैं।
लखीमपुर (यूपी) के गोला निवासी गुरदयाल सिंह की बेटी हरमीत कौर अपनी मां के साथ मई पहले सप्ताह घूमने के लिए नाभीढांग गई थी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने उन्हें 15 दिन रहने की अनुमति दी थी। एक लॉज में ठहरीं मां-बेटी के परमिट की अवधि 18 मई को समाप्त हो गई थी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने परमिट समाप्त होने से पहले ही मां-बेटी को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए थे। जब हरमीत की मां ने बेटी से लौटने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। आखिरकार परेशान होकर उसकी मां ने धारचूला आकर परमिट की अवधि छह दिन बढ़ा ली थी। इसके बाद भी मां अपने घर यूपी लौट गईं लेकिन परमिट की अवधि बीतने के बाद भी हरमीत नहीं लौटीं। परमिट की अवधि समाप्त होने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही लॉज के मालिक ने भी महिला पर्यटक से लौटने का अनुरोध किया लेकिन वह नहीं मानीं। प्रतिबंधित क्षेत्र से महिला पर्यटक के न लौटने पर आईटीबीपी ने इसकी सूचना धारचूला पुलिस और प्रशासन को दी। कोतवाल केएस रावत ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को एसआई प्रियंका, मीनाक्षी भट्ट और दो महिला कांस्टेबल नाभीढांग जाकर प्रतिबंधित क्षेत्र से महिला पर्यटक को धारचूला लाएंगे। महिला पर्यटक के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने के लिए अड़े रहने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं हैं।
परमिट की अवधि समाप्त होने के बाद भी एक महिला पर्यटक के न लौटने की सूचना मिली है। पर्यटक को लाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम नाभीढांग भेजी जा रही है। उनके साथ मेडिकल टीम भी नाभीढांग जाएगी। – नंदन कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट धारचूला।
महिला पर्यटक को लाने के लिए नाभीढांग जाएगी महिला पुलिस टीम
RELATED ARTICLES