भीमताल (नैनीताल)। बृहस्पतिवार को भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला और पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी ने डीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि परिसर के शिक्षक और कर्मचारी अब जांच को प्रभावित करने के लिए संघर्ष समिति का गठन कर मंगलवार को धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं ताकि जांच प्रभावित हो सके और प्रदर्शन की आवाज कम कर सकें। इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने प्रोफेसर और एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि छात्रा को न्याय मिल सके।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर में एक प्रोफेसर पर एक पूर्व शोध छात्रा की ओर से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया था। बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर और संबंधित विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिसर में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन भेजा था। परिसर निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने एक टीम गठित कर सप्ताह भर में रिपोर्ट कुलपति को भेजने की बात कहीं थी।
प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
RELATED ARTICLES