Tuesday, January 28, 2025
Homeउत्तराखण्ड15 करोड़ लागत से बने 160 एमवीए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ

15 करोड़ लागत से बने 160 एमवीए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ

काशीपुर। सीतारामपुर स्थित पावर हाउस में उत्तराखंड के सबसे बड़े 440 केवी पावर प्लांट पर पिटकुल प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने 15 करोड़ रुपये की लागत से बने 160 एमवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शनिवार को सीतारामपुर स्थित उत्तराखंड के सबसे बड़े 440 केवी पावर प्लांट पर पिटकुल प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने 160 एमवीएम ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने बाजपुर रोड स्थित नारायण नगर स्थित 132 बिजली उप संस्थान का निरीक्षण किया। यहां विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रबंधन निदेशक ने पौधरोपण किया। ध्यानी ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर के लगने से महुआखेड़ागंज, जसपुर, बाजपुर, रामनगर में ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। बताया कि बिजली लाइन पूरे कुमाऊं की एक साथ जुड़ी हुई है। एक लाइन ट्रिप होने पर पूरा ग्रिड प्रभावित होता है।
प्रबंधन निदेशक ने कहा कि भविष्य में बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरवरखेड़ा में 132 केवी का पावर प्लांट लगाने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। खटीमा, लोहाघाट और चंपावत में भी 132 केवी के पावर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। यह ट्रांसफार्मर लगने से पूरे कुमाऊं की आपूर्ति निरंतर बहाल रहेगी। सीतारामपुर स्थित 440 केवी पावर प्लांट में 160 एमवीए का दो और 315 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर यहां मौजूद हैं। वहां पर मुख्य अभियंता डीसी पांडे, राजीव गुप्ता, एचएस ह्यांकी, अधीक्षण अभियंता पीके भाष्कर, डीपी सिंह, एलएम बिष्ट, राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता राकेश बिजलवान, डीके आर्य, संदीप कौशिक, दीपक रावत, जेई रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments