Sunday, February 9, 2025
Homeउत्तराखण्डपांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला हुई शुरू

पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला हुई शुरू

रामनगर (नैनीताल)। रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर स्कूली बच्चों की पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला रिगोड़ा स्थित वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी में शुरू हुई। कार्यशाला का उद्घाटन कार्बेट के उपनिदेशक नीरज कुमार ने किया।
उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों में स्कूली बच्चों के बीच इस प्रकार की कार्यशाला कराए जाने की अधिक आवश्यकता है। कार्यशाला से बच्चे प्रकृति की जैव विविधताओं को भलीभांति समझ सकेंगे। उन्होंने बच्चों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कॉर्बेट पार्क के बाघों के संबंध में भी बच्चों को अवगत कराया।
कार्यशाला में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने कहा कि फोटोग्राफी कैमरे को चला लेना भर नहीं है बल्कि यह मन की एक ऐसी स्थिति है जो वाइल्ड लाइफ के प्रति सकारात्मक सोच भी पैदा करती है। पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने बच्चों को प्रकृति की विविधताओं की जानकारी दी। कार्यशाला में नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के 30 बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चे भी भागीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर कल्पतरु वृक्ष मित्र के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने भी बच्चों को प्रकृति संबंधी जानकारी दी।
कार्यक्रम के आयोजक रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा कि पांच दिन की कार्यशाला में बच्चों को फोटोग्राफी के विविध पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर दीप मेलकानी, हरिशंकर ममगाई, प्रमोद कांडपाल, तरुण, किरण पल्याल, बबीता बिष्ट, सुमित कुमार, हरीशंकर देव, गोपाल बिष्ट, सुमित लोहनी, करमजीत मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments