हल्द्वानी/कालाढूंगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
रुद्रपुर के फुलसुंगा निवासी रमनदीप ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी आस्था (24) को बुधवार सुबह सात बजे कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम करीब चार बजे आस्था ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के कुछ ही देर बाद अचानक पत्नी की हालत बिगड़ी और रक्तस्राव होने लगा। परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों को दिक्कत बताई। अस्पताल में पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस से हुई बातचीत में परिजनों ने बताया कि एसटीएच पहुंचने से पहले ही आस्था जिंदगी की जंग हार चुकी थी। एसटीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार में महिला न होने की वजह से पत्नी को भेजा था मायके
पुलिस के मुताबिक रमनदीप रुद्रपुर के फुलसुंगा निवासी हैं। उनके परिवार में कोई महिला नहीं है। इस वजह से गर्भावस्था के चलते उन्होंने करीब दो माह पहले पत्नी आस्था को कालाढूंगी के धमोली स्थित ईसाई कॉलोनी में अपनी ससुराल में छोड़ दिया था ताकि ठीक तरह से उसकी देखभाल हो सके। वहीं मंगलवार को आस्था की तबियत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने रमनदीप को फोन किया था। इसके बाद ही रमनदीप वहां पत्नी के पास पहुंचा था।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद महिला की रक्त्रस्राव की वजह से मौत
RELATED ARTICLES