धारचूला (पिथौरागढ़)। रांथी गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। रांथी ग्राम पंचायत रांथी के रंजनधुरा तोक निवासी कमान सिंह की 27 वर्षीय पत्नी कमला धामी पशुओं के लिए चारा लेने शनिवार को जंगल में गई थी। इस दौरान वह पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना कमला के ससुर भरत सिंह ने आपदा कंट्रोल रूम में दी। घटनास्थल से स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को सीएचसी धारचूला पहुंचाया। डॉ. नौनिहाल सिंह ने बताया कि कमला मृत अवस्था में ही अस्पताल लाई गई थी। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रांथी की ग्राम प्रधान माया दुग्ताल ने बताया कि कमला का पति दारमा घाटी के बुग्यालों में बकरियां चराने गया है। मृतका के तीन बच्चे हैं। उनका परिवार काफी गरीब है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।
नाचनी के नापड़ में ततैयों के हमले में नौ मजदूर घायल, एक गंभीर
नाचनी (पिथौरागढ़)। आपदा से क्षतिग्रस्त हुए नापड़ क्षेत्र की बिजली लाइनों के सुधारीकरण कार्य के दौरान ततैयों के हमले में नौ मजदूर जख्मी हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ठेकेदार के साइट इंचार्ज विक्की शाही ने बताया कि बृहस्पतिवार को 11 केवी लाइन पर तुन का विशाल पेड़ गिरने से डबल पोल टूट गए थे। शुक्रवार को मरम्मत कार्य शुरू करते ही ततैयों ने पूरी टीम पर हमला कर दिया। इस कारण बिजली लाइन की मरम्मत का कार्य रोकना पड़ा। ऐसे में नापड़ क्षेत्र के एक दर्जन गांवों को बिजली की आपूर्ति के लिए और इंतजार करना होगा। श्रमिकों ने वन दरोगा रमेश लोधियाल को सूचना देकर ततैयों को हटाने की मांग की है।