देहरादून। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा से साथ मनाया गया। मंदिर हाल में सुंदर सजे सिंहासन पर गुरु कपिल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज के साथ ही अन्य गुरुओं के चित्र विराजमान कर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से स्नान ध्यान करवाया। सुंदर तिलक, माला, वस्त्र मिष्ठान, इत्यादि अर्पण, धूप दीप जलाकर और शीश नवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि कल से सावन मास का प्रारंभ होगा। मंदिर में सावन मास के जलाभिषेक तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर में महामृत्युंजय जाप रुद्री पाठ इत्यादि भजन कीर्तन भी होंगे। भगवान भोलेनाथ की प्रत्येक दिन श्रृंगार आरतियां की जाएगी। आज इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, नवीन गुप्ता, राजेंद्र आनंद, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, तुषार बंसल, दीपक मित्तल, अनिल गोयल, संजय कुमार गर्ग, आदि उपस्थित रहे।
पृथ्वीनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हुआ गुरु वंदन
RELATED ARTICLES