केलाखेड़ा। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की मौत हो गई जबकि उसका भाई चोटिल हो गया।मंगलवार को गांव मुंडिया निवासी गोपाल की बेटी आरती (14), बेटा अभिषेक (16) साइकिल से रिश्तेदारी में केलाखेड़ा आ रहे थे। हाईवे स्थित फिदानगर मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 16 वर्षीय किशोरी आरती गंभीर रूप से घायल हो गई।अभिषेक चोटिल हो गया। चालक कार लेकर फरार हो गया। इस दौरान स्कूल से आ रहे बच्चों ने 112 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को थाने की गाड़ी में सीएचसी गदरपुर ले गई। चिकित्सकों ने 14 वर्षीय आरती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरती की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। एसओ बीसी जोशी ने बताया घटनास्थल के पास से एक कार की नंबर प्लेट मिली है। जिससे उसकी खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार मृतका सात भाई बहनों में पांचवें नंबर की है।