अल्मोड़ा। कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर कारगिल में शहादत देने वाले वीरों को नमन किया गया। कैंट स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शौर्य दिवस पर सैन्य टुकड़ी ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी। शहीदों के बलिदान से लोगों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शौर्य दिवस पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शहीद हरीश देवड़ी की पत्नी सावित्री देवड़ी, शहीद हरी बहादुर घले की पत्नी सरस्वती माया घले और कारगिल युद्ध में घायल ऑनरेरी कैप्टन जीवन सिंह मेहरा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सैनिकों की वीरता और बलिदान की लंबी परंपरा रही है। देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद उत्तराखंड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी और अन्य ने पुष्प चक्र, पुष्पमालाएं अर्पित कीं। दो मिनट का मौन रख कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। गैरीसन अल्मोड़ा की सैन्य टुकडी ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी। इस मौके पर गैरीसन अल्मोड़ा के कमान अधिकारी कर्नल विनय यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल योगेंद्र कुमार, रिटायर्ड बिग्रेडियर केसी जोशी, शौर्य चक्र विजेता कर्नल जयंत थापा, ले. कमांडर हीरा सिंह सांगा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल समेत सैनिक, वीरांगनाओं और अन्य ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की।
मोमबत्ती जलाकर शहीद दिनेश को दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा। रेडक्रास सोसाइटी की ओर से फलसीमा तिराहे पर स्थित शहीद दिनेश सिंह बिष्ट के शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर शहीद की कुर्बानी को नमन किया गया। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर चंदन सिंह, कुंदन सिंह, नंदन सिंह, गुड्डू भट्ट, नंदन सिंह, दया आर्या, दिनेश बिष्ट, संजय, पूरन, जीवन प्रकाश, सुरेश आदि मौजूद थे।
युवा शहीदों के त्याग, बलिदान से प्रेरणा लें: जोशी
अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद की ओर से शिखर तिराहे के समीप शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक और गांधी सभा स्थल लक्ष्मेश्वर में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने युवाओं से शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर
सभासद हेम तिवारी, सभासद सचिन आर्य, आनंद सिंह बगड़वाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा आदि थे।
विपक्ष ने उठाई थी बोफोर्स तोप पर पर अंगुली: सती
अल्मोड़ा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केवल सती ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान के दुस्साहस के रूप में जाना जाएगा। हमारी सेना ने खड़ी चढ़ाई पर भी सामने से आक्रमण किया जिससे हमारी सेना की बलिदानियों की भी संख्या बढ़ी लेकिन हमारे वीर सैनिक विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज पांडे समेत कई वीरों की एक प्रेरणादायक श्रृंखला मिली जिन्हें आज भी देश गर्व से याद करता है। सती ने कहा कि कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोपों व एयरफोर्स ने कमाल का काम किया। बोफोर्स तोप के बारे में विपक्षियों ने उनकी क्षमता पर गलत बयानबाजी की थी।