रुद्रपुर। जिला अस्पताल में एक्स-रे करवाने की व्यवस्था पटरी पर लौट आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उपजिला अस्पताल खटीमा से एक एक्स-रे टेक्नीशियन को रुद्रपुर जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया है। अब प्रतिदिन औसतन 90 लोगों के एक्स-रे हो रहे हैं।
जिला अस्पताल में कार्यरत एक्स-रे टेक्नीशियनों के स्थानांतरण के बाद अस्पताल प्रबंधन ने रेडियोलॉजी विभाग के एक टेक्नीशियन की ड्यूटी एक्स-रे करवाने के लिए लगाई थी। इस कारण समय पर एक्स-रे न हो पाने से अव्यवस्था फैलने के कारण लोग बगैर एक्स-रे करवाए ही निराश लौट रहे थे। तराई के ही मरीज हैं परेशान फिर पहाड़ पर तो जाएगी ही न जान’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उपजिला अस्पताल खटीमा में कार्यरत एक्स-रे टेक्नीशियन वाईके द्विवेदी को जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया है। इसके बाद अब लोगों के आसानी से एक्सरे होने लगे हैं। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि उपजिला अस्पताल खटीमा में दो एक्स-रे टेक्नीशियन तैनात थे जिसमें से एक टेक्नीशियन को जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया गया है। शीघ्र ही एक और एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी।