चोरगलिया (नैनीताल)। बुधवार सुबह पांच बजे से हुई मूसलाधार बारिश से शेर नाला उफान पर आ गया। नाला उफनाने से हल्द्वानी-चोरगलिया मुख्य मार्ग पर नाले के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गई। बारिश से नंधौर नदी का जलस्तर बढ़ने से भू कटाव का खतरा बढ़ गया है।
चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह बिष्ट ने शेर नाले के समीप पहुंचकर जलस्तर कम होने तक वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी। करीब दो घंटे बाद जलस्तर कम होने पर वाहनों को निकलने की अनुमति दी गई। वन क्षेत्राधिकारी नंधौर सुनील शर्मा ने बताया कि मछली वन क्षेत्र में जलस्तर को दो भागों में बांटने के लिए बनाया गया डायवर्जन सुरक्षित है। कैलाश और देवहा नदी में पानी का बहाव 40 और 60 के अनुपात में है। लोगों से बारिश के दौरान नदी तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। (संवाद)