Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डजमरानी बांध: डीएम ने दिए राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश

जमरानी बांध: डीएम ने दिए राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जमरानी बांध परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास और पुनर्स्थापन योजना बनाने के लिए राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति करें ताकि बांध निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जा सके।मंगलवार को जिला सभागार में जमरानी बांध परियोजना के तहत भूमि अर्जन, पुनर्वासन को लेकर हुई बैठक में डीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जो भी जरूरत पडे़गी उसके लिए घर-घर जाकर दस्तावेज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जमरानी बांध परियोजना के प्रबंधक हिमांशु पंत ने जमरानी परियोजना क्षेत्र के तहत पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि इस संबंध में 24 सितंबर को जमरानी बॉध परियोजना के संबंध में डीएम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बैठक होगी। इसमें धारा 11 के तहत आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में अपनी बात रखना चाहते हैं तो वह भी बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।
निदेशक पंत ने बताया कि बांध प्रभावित क्षेत्र में जो लोग पूर्व में निवास करते आ रहे हैं। उनका खाता खतौनी व खसरा के हिसाब से ड्रोन से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी पूर्व में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी व्यक्ति ने उस क्षेत्र में निर्माण कार्य किया होगा तो उसे पुनर्वास, पुनर्स्थापन और मुआवजे का लाभ नहीं दिया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, डीआरओ सीएस कांडपाल, तहसीलदार नवाजिश खालिद, अभियंता भास्कर जोशी, पटवारी प्रमोद जोशी, गंगादत्त पलड़िया, जिलेदार सुभाष चंद्र तिवारी आदि अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments