Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डआज से देहरादून से संचालित नौ ट्रेनों का समय बदला, यहां पढ़ें...

आज से देहरादून से संचालित नौ ट्रेनों का समय बदला, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

अगर आप देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो इस बात का इत्मीनान कर लें कि आप समय पर स्टेशन पहुंच जाएं। ताकि ट्रेन न छूट जाए। क्योंकि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से संचालित होने वाली नौ ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जहां देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है, वहीं दूसरे स्थानों से देहरादून आने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है।यात्रियों को ट्रेनों के संचालन के समय की जानकारी मिल सके इसके लिए स्टेशन पर लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिये भी सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। साथ ही जिन यात्रियों ने ट्रेनों में सफर करने के लिए आरक्षण कराया है उन्हें एसएमएस के जरिये ट्रेनों के संचालन के वास्तविक समय की जानकारी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments