Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डशिक्षकों के पदों को भरने के लिए सीएम को लिखेंगे पत्र :...

शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सीएम को लिखेंगे पत्र : अठावले

रुद्रपुर। प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में पत्र लिखेंगे। शिक्षकों की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों की कोई कमी महसूस न हो। मंगलवार को यूआईआरडी (उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान) में आकांक्षी जिले की समीक्षा के दौरान डीएम युगल किशोर पंत ने अठावले को अवगत कराया कि जिले में एक वृद्धाश्रम व नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने की जरूरत है। इस पर अठावले ने कहा कि एनजीओ के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र संचालन के साथ ही वृद्धाश्रम खोलने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिले की जो भी जरूरतें हैं, उन्हें सीधे ई-मेल के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
कहा कि समीक्षा बैठक में जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं उन्हें पीएमओ को लिखित में अवगत कराया जाएगा और समस्याओं के निस्तारण के लिए उचित पैरवी की जाएगी। अठावले ने कहा कि आकांक्षी जिले के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में यूएस नगर ने विकास के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अच्छे कार्यों के बल पर ही जिला आकांक्षी जिले में 10वें नंबर पर हैं। इसके लिए उन्होंने डीएम और सीडीओ विशाल मिश्रा की पीठ भी थपथपाई। साथ ही कहा कि इसमें और सुधार करें और जो भी मदद चाहिए वह दी जाएगी। इसके साथ ही अठावले ने हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में सीवियर एनीमिया के मात्र दो ही मरीज होने पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में सीडीओ विशाल मिश्रा ने आकांक्षी जिले के अंतर्गत संचालित गतिविधियां, जिले की सामाजिक आर्थिक व भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में पीडी हिमांशु जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, सीएचओ भावना जोशी, पेयजल निगम ईई मृदुला सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments