Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखण्डसोमेश्वर मे व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के साथ की बैठक

सोमेश्वर मे व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के साथ की बैठक

अल्मोड़ा/सोमेश्वर/लमगड़ा/गरुड़। दीपावली को लेकर अल्मोड़ा सीओ विमल प्रसाद ने व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्यों, टैक्सी यूनियन और सामाजिक संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई। सीओ ने व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटाखे की दुकानों को आबादी से दूर निर्धारित स्थल पर ही लगाएं। शांति व्यवस्था भंग करने वालों की सूचना भी पुलिस को दें। सोमेश्वर में थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने पटाखा कारोबारियों को आग से बचाव के प्रबंध करने, यातायात बाधित नहीं करने, शांति व्यवस्था भंग करने वालों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, मदन मोहन सनवाल, त्रिभुवन बोरा, कैलाश जोशी, मंगल खंपा आदि रहे।
लमगड़ा में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक फर्त्याल ने बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की। जाम से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा की। बैठक में नवल रावत, दिनेश ढैला, बालम कपकोटी, पुष्कर नैनवाल, हरीश बिष्ट आदि मौजूद थे। गरुड़ में व्यापार संघ ने बाहरी व्यक्तियों से बाजार से अपनी दुकानें शीघ्र हटा लेने का फरमान जारी किया है। व्यापार संघ के जिला मंत्री महेश ठाकुर ने बताया कि बाजार में 80 फीसदी फड़ बाहरी व्यापारियों ने लगाए हैं जिससे स्थानीय व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है। दीपावली पर्व के मद्देनजर थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट और नगर पंचायत के ईओ प्रकाश जोशी ने गरुड़ बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों से नालियों से बाहर सामान न लगाने की हिदायत दी है। यहां व्यापार संघ अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, विनोद पांडे, मंटू फर्स्वाण, महेश पांडे, बीएस खाती, भाष्कर बृजवासी, गणेश पांडे , दीप पांडे आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments