शादी का झांसा देकर युवक ने पांच साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद दो नवंबर को किसी अन्य युवती से शादी की बात कहकर छोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। शहर कोतवाल इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि अप्रैल 2014 में उसकी मुलाकात हरियाणा के गुरुग्राम के यू ब्लाक डीएलएफ फेस तीन निवासी कुशाग्र साहनी से हुई। आरोप है कि कुशाग्र ने दोस्ती करने के लिए कई बार पीछा किया और घर आना-जाना शुरू कर दिया। 2017 में दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि इसके बाद कुशाग्र ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसकी फोटो व वीडियो भी बना ली। इसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पीड़िता को जून 2022 में पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। आरोप है कि जुलाई में दबाव बनाकर और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गर्भपात की दवा खाने को मजबूर किया। पीड़िता ने बताया कि 12 अगस्त को अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात कहकर युवक ने उसे सुभाषनगर बुलाया। वहां उसके साथ होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। दो नवंबर को दूसरी जगह शादी करने की बात कहकर उसे छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि कुशाग्र ने उससे सात लाख रुपये भी लिए, जिन्हें वह नहीं लौटा रहा है।
शादी का झांसा देकर पांच साल तक बनाया शारीरिक संबंध
RELATED ARTICLES