रुद्रपुर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन बालिका खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें सितारगंज और खटीमा ब्लॉक की टीम जीती। अंडर-17 से 21 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए पहली बार खेल महाकुंभ में पेंटाथलॉन प्रतियोगिता भी हुई। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित खेल महाकुंभ में अंडर-14, 17, 21 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों की जूडो, कबड्डी प्रतियोगिता हुई। अंडर-14 जूडो खेल में 32 से 36 किलो भार वर्ग में खटीमा की साक्षी पंत जीतीं। 36 से 40 किलो में काशीपुर की प्रियंका रावत, 40 से 44 किलो में रुद्रपुर की मान्या, 44 से 48 किलो में रुद्रपुर की आर्या धीमान, 48 से 52 किलो में रुद्रपुर की ओजस्वी, 57 प्लस किलो में रुद्रपुर की यशस्वी चौहान जीतीं। कबड्डी में सितारगंज प्रथम रहा।
अंडर-17 बालिका वर्ग के जूडो में 40 से 44 किलो में रुद्रपुर की दीक्षा, 44 से 48 किलो में रुद्रपुर की मानसी, 48 से 52 किलो में रुद्रपुर की ज्योति कोरंगा, 52 से 57 किलो में रुद्रपुर की हिमानी, 57 से 63 किलो में रुद्रपुर की सपना, 63 से 70 किलो में खटीमा की कशिश, 70 प्लस भार वर्ग में जसपुर की तनिष्का चौहान जीतीं। कबड्डी में खटीमा प्रथम रहा। अंडर-21 बालिका वर्ग के जूडो 48 किलो में रुद्रपुर की पूजा, 52 किलो में रुद्रपुर की शिवानी कोरंगा, 57 किलो में रुद्रपुर की दीया, 63 किलो में रुद्रपुर की कोमल आर्या, 70 किलो में रुद्रपुर की तारा, 78 किलो में सितारगंज की हेमा राय जीतीं। पेंटाथलॉन में खटीमा की पायल प्रथम रहीं। वहां लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी, कैलाश राजपूत, कमल सक्सेना, इमरान खान, दिनेश सिंह, एचएस भंडारी, अश्वनी कुमार, राजेंद्र वर्मा आदि थे।
कबड्डी में सितारगंज व खटीमा की जीत
RELATED ARTICLES