Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डधान क्रय केंद्र को लेकर भिड़े दो पक्ष, हंगामा और बवाल

धान क्रय केंद्र को लेकर भिड़े दो पक्ष, हंगामा और बवाल

काशीपुर। ग्राम किलावली में एक निजी आवास में लगे धान क्रय केंद्र को लेकर हंगामा हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने निजी आवास में केंद्र लगाने का विरोध किया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि धान केंद्र लगा रहना चाहिए। सूचना पर एसडीएम ने जांच के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा। कुछ लोगों ने तहसीलदार के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया। तहसीलदार ने तौल क्रय केंद्र वहां से हटाए जाने के आदेश दिए हैं।
कुंडा के ग्राम किलावली में एक व्यक्ति के आवास पर धान क्रय केंद्र स्थापित किया गया था। कुछ लोगों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से शिकायत की। एसडीएम ने तहसीलदार यूसुफ अली को मौके पर भेजा। तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज और हाथापाई हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने तहसीलदार के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया। सूचना पर एसआई कैलाश देव सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों का बीच बचाव कराया। तहसीलदार ने बताया कि वहां क्रय केंद्र नियम विरुद्ध स्थापित किया गया था। किसी के घर में क्रय केंद्र नहीं होना चाहिए। उन्होंने नोडल अधिकारी को क्रय केंद्र वहां से हटाकर गढ़ीनेगी में स्थापित कराने के निर्देश दिए। मामले में हरजोत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर हाथापाई और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments