Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है चिलियानौला का अनियंत्रित मोड़

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है चिलियानौला का अनियंत्रित मोड़

रानीखेत (अल्मोड़ा)। गनियाद्योली-चिलियानौला का तीव्र मोड़ किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस मोड़ पर कई बार चिलियानौला और गनियाद्योली क्षेत्र से आने वाले वाहन आपस में भिड़ चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने तीव्र मोड़ की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है। मालूम हो कि पूर्व में चिलियानौला के लिए ट्रांजिट कैंप के पास से सेना की कच्ची सड़क से वाहन होकर गुजरते थे लेकिन एक दशक पूर्व सेना ने इस कच्ची सड़क को सिविल वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। क्षेत्रवासियों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने चिलियानौला के लिए गनियाद्योली मार्ग से विशुवा गांव के ऊपर लिंक मार्ग बनाया जिसे बाद में पक्की सड़क का रूप दे दिया गया। मोड़ की चौड़ाई काफी कम है, गनियाद्योली और रानीखेत से आने जाने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाता। कई बार वाहन आपस में भिड़ जाते हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान कवींद्र सिंह कुवार्बी, वरिष्ठ व्यापारी विपिन शर्मा आदि ने बताया कि कई बार लोनिवि से मोड़ की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया है। क्षेत्रवासियों ने लोनिवि से इस मोड़ को व्यवस्थित करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments